सुरेश गढ़िया विधायक कपकोट ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा
कपकोट । (नन्दा टाइम्स संवाददाता )। सुरेश गढ़िया विधायक कपकोट ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया ं। दुर्गम क्षेत्र होने से यह क्षेत्र काफि संवेदनशील भी है वर्षा के दिनों यहां की जनता को आपदा की मार झेलती पड़ती है।यहां पर एनडीआरफ की टीम हमेशा तैनात है ।
आज विधायक कपकोट ने क्षेत्रीय जनसम्पर्क एवं जन मिलन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पोथिंग, ग्राम पंचायत चीराबगड़ एवं शोभाकुंड में स्थानीय जनता से भेंट कर भारी अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों, पेयजल लाइनों एवं आवासीय भवनों को हुए नुक़सान का जायजा लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल उक्त व्यवस्थाओं को ठीक करने के दिशा-निर्देश दिए साथ ही स्थानीय लोगों से जन संवाद के माध्यम से अन्य प्राथमिक समस्याओं से अवगत होकर सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल समस्याओं के निराकरण करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जनसम्पर्क कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य तोली श्रीमती प्रभा गढ़िया जी, मंडल अध्यक्ष श्री भुवन गढ़िया जी, श्रीमती चम्पा देवी जी, श्री संतोष उपाध्याय जी, श्री भानू गढ़िया जी, श्री भूपाल कपकोटी जी, श्री केदार जोशी जी, श्री तारा कपकोटी जी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।