सुरेश गढ़िया ने भरा नामाकंन पत्र , विधायक बलंवत सिंह र्भौर्याल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही रहे मौजूद

सुरेश गढ़िया नामांकन पत्र दाखिल करते हुए साथ में विधायक बलवंत सिंह र्भाैर्याल ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही
ख़बर शेयर करें

कपकोट ।( गजेन्द्र सिंह कपकोटी )। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया ने मंगलवार को नामांकंन पत्र कर दिया है इस दौरान उनके साथ विधायक कपकोट के बलवंत सिंह र्भौयाल , ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही ,हरीश मेहरा व जिला महांमंत्री सुरेश कांडपाल मौजूद थे ।
इस दौरान विधायाक बंलवंत सिंह र्भौयाल ने कहा कि हम अपनी जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त है। नामंकन से पूर्व रामलीला मैदान में समर्थकों का रैला लग गया ,वाहनों की लम्बी कतार लग गई ,दूर -दराज क्षेत्र के लोग सुरेश गढ़िया के समर्थन में उमड़कर पहुंच रहे थे लेकिन कोविड नियमों का पालन करते हुए रैली में सीमित लोग ही मौजूद रहे जलूस भराड़ी बाजार होते हुए कपकोट पुल बाजार ,कपकोट मुख्य बाजार होते हुए सरयू होटल पहुंचे वही से नांमांकन के लिए तहसील पहुंचे जहां नामांकंन पत्र दाखिल किया ।

सुरेश गढ़िया के मधुर व्यौहार से लोग सुरदा के नाम से पुकारते है सुरेश गढ़िया आपदा से लेकर कोरोनाकाल तक दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र के लोगों की सहाता में हमेशा साथ रहे है यह बात क्षेत्र के लोगों ने बताया ।

सुरेश गढ़िया भाजपा प्रत्याशी विधान सभा कपकोट अपने नामांकन पत्र दाखिल करते जाते समर्थकों का रैला

युवा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया को बुजुर्गो के अलावा युवा पीढ़ी का भारी समर्थन मिल रहा है ।जहां भी जनसंपर्क में पहुंच रहे है वहां बुजुर्ग ,महिलाएं युवा यहां तक की छोटे बच्चों की भीड़ उमड़ रही है।

सुरेश गढ़िया सीमा, हरसिला गांव के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 38 वर्ष है। वह आयकरदाता हैं। उन पर किसी भी प्रकार के मुकदमे आदि नहीं हैं। नैनीताल बैंक में 37850, एसबीआइ में 12773, यूजीबी में 394127, केएनएस में 3463 रुपये जमा हैं। उनके बैंक खाते में कुल मिलाकर 5,13,396 रुपये की रकम है। गांव में 12 नाली भूमि, दो कमरों का मकान, दमुवाढूंगा हल्द्वानी में भूमि है। बागेश्वर में नदीगांव में मकान है। इसके अलावा देहरादून राजपुर रोड पर भी उनका मकान है। नैनीताल बैंक से 12,7500 का ऋण है। वे व्यवसायी है।

You cannot copy content of this page