18 जुलाई से सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार पेंशनर्स
देहरादून ।।सीजीएचएस के तहत अधिकृत कैमिस्ट से दवा की सुविधा बंद किए जाने और मैक्स अस्पताल में भुगतान नहीं होने पर ओपीडी बंद होने से हजारों पेंशनर्स को समस्या उठानी पड़ रही है। अब उन्होंने 18 जुलाई से सीजीएचएस प्रभारी कार्यालय में आंदोलन का बिगुल बजा दिया है।
शनिवार को द्वारिकापुरी जीएमएस रोड स्थित हरेश्वर महादेव मंदिर सभागार में दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएसन की ओर से इसी मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष बीएस नेगी ने कहा कि पेंशनर्स की समस्या हल नहीं हो पाने के कारण उन्हें मजबुन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। महासचिव एसएस चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रम में आयुध निर्माणी रायपुर के अस्पताल व हाथीबड़कला स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के वेलनेस सेंटर (डिस्पेन्सरी) का सीजीएचएस में जल्द विलय किये जाने, हल्द्वानी और श्रीनगर में जल्द सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोलने, करनाल डिपो से दून सीजीएचएस में सप्लाई की जा रही दवाइयों की घटिया गुणवत्ता की जांच के क्रम में पूर्व की तरह दवाइयों की हर छह माह में सैंपलिंग करने, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को लिखी जाने वाली इंडेंटेड दवाइयों की जगह सब्सिट्यूट दिये जाने पर प्रभावी रोक लगाने, अन्य केन्द्रों की तरह दून सीजीएचएस में भी आयुर्वेदिक ईलाज की सुविधा जल्द शुरू करवाने, सीजीएचएस पैनल में चयन के लिए कुछ अन्य प्राइवेट अस्पतालों की ओर से प्रेषित आवेदनों पर स्थानीय प्रशासन (सीजीएचएस) द्वारा जल्द कार्यवाही करने, दून सीजीएचएस में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। इस दौरान संरक्षक एनएन बलूनी, एमएस रावत, संयोजक केएस बंगारी, संयुक्त सचिव वीडी शर्मा, सह सचिव एचएस काला, जयानंद, डीपी बहुगुणा, केपी मैठानी, उमेश्वर रावत, जेएन शर्मा, आईजे सिंह, सीडी शुक्ला, चतर सिंह, अमृत सिंह आदि मौजूद थे।