स्वजल अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में आने की जरुरत नहीं समझी , मांगा स्पष्टीकरण
अल्मोड़ा। उत्तराखंड पेयजल निगम के मंडल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता (एसई) और जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अनूप पांडे ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिले में किए गए कार्यों की बुधवार को समीक्षा की। बैठक में स्वजल के परियोजना प्रबंधक अनुपस्थित रहीं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पेयजल निगम के मंडल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में जल निगम के तीन डीविजन के अधिशासी अभियंता (ईई), जल संस्थान के तीन डिविजन के ईई, सिंचाई विभाग के एक डिविजन के ईई, स्वजल के एक डिविजन के परियोजना प्रबंधक ने समीक्षा बैठक में मौजूद रहना था। इस महत्वपूर्ण बैठक से स्वजल की परियोजना प्रबंधक अनुपस्थित रहीं।