उत्तराखंड के टोल प्लाजा पर तलवार मारकर दो कर्मियों को किया घायल
किच्छा ऊधमसिंह नगर : धार्मिक स्थल से जुड़ा होने की बात कहकर टोल देने से मना करने के मामले में तलवार के हमले से दो कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंजाब निवासी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लालपुर चौकी के सामने चुकटी स्थित टोल बैरियर पर सोमवार सुबह दिल्ली नंबर की कार पर सवार लोग पहुंचे और एक धार्मिक स्थल से जुड़ा होने की बात कहकर टोल देने से मना कर दिया। टोल कर्मियों ने जब बिना टोल दिए जाने से मना किया तो उनका पारा चढ़ गया। आरोप है उन्होंने तलवार निकाल कर टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां टोल पर कार्यरत अन्य कर्मी भी पहुंच गए और मामला बिगड़ गया। इस दौरान तलवार से टोल कर्मी अजय ओर अरुण घायल हो गए। हाथ में गहरा जख्म लगने से लहूलुहान हो गए
सूचना पर चौकी से पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गए। जिस पर टोल कर्मियों ने कार सवार लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गुरलाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, गुरपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह, मनिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, गुरप्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी तरनतारन पंजाब को पुलिस कोतवाली ले गई। चारों के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
टोल बैरियर पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है। कार सवार लेन नंबर 11 में अपनी कार लेकर पहुंचे थे। उनके तलवार निकालने से लेकर जानलेवा हमला करने की घटना रिकार्ड हो गई है।
टोल बैरियर पर टोल न देना पड़े इसको लेकर आए दिन घटनाएं होती रहती है। इससे पूर्व भी टोल को लेकर कई बार बवाल हो चुका है, जिसके चलते टोल कर्मियों को बैक फुट पर रहना पड़ता है। यह हाल तब है जब सामने ही पुलिस चौकी बनी है। तलवार बाजी की घटना से पहले एक बार युवकों ने पिस्टल तक निकाल ली थी। साथ ही एक पुलिस कर्मी भी टोल न देने को लेकर बवाल कर चुका है।