युवाओं की टीम ट्रेक द हिमालय गांवों में सहायता पहुंचा रही
कर्णप्रयाग कोविड-19 महामारी के दौरान दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के गांवों तक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पहुंचाने के लिए दवा किट बांटने ऋषिकेश से पहुंचे 20 से अधिक युवाओं के दल ने ट्रेक द हिमालय (टीटीएच) ऋषिकेश के सहयोग से 3000 से अधिक ग्रामीणों को सहायता सामग्री का वितरण किया।
कर्णप्रयाग । ट्रेक द हिमालय के संस्थापक राकेश पंत और संदीप रावत ने कहा कि पहले चरण में चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन की पहुंच से दूर हैं, वहां पहुंचकर टीम के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण को लेकर जनता को जागरूक किया। साथ ही आक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर व दवा की किट देते हुए कोरोना संक्रमण की दशा में चिकित्सक के निर्देशन में दवाएं लेने की सलाह दी। कपीरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिह नेगी ने संस्था कर्मियों से कपीरी पट्टी के 14 ग्राम पंचायतों में भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान को चलाने की मांग उठाई है।
।के इल श्रंहतंद.ज्ट
चमोली में ऋषिगंगा के ऊपर ग्लेशियर से कोई खतरा नहीं।
चमोली में ऋषिगंगा के ऊपर ग्लेशियर से कोई खतरा नहीं, पढ़िघ्ए पूरी खबर
यह भी पढ़ें
ट्रेक द हिमालय संस्थापक राकेश पंत ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में जहां स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। वहां संस्था के सदस्यों ने दो से तीन किमी पैदल चलकर प्रथम चरण में देवाल विकासखंड के मुंदोली में 700, वांण में 1000, कुलिग में 300, लोहाजंग में 200, बांक में 50, करजा में 150 ग्रामीणों को किट वितरित किया गया। संस्थापक संदीप रावत ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच सकता। ऐसे में संस्था की ओर से गांव-गांव भ्रमण की योजना तैयार की गई है। प्रथम चरण में देवाल, जोशीमठ के गांवों में पहुंच कर कोरोना संक्रमण संबंधी सहायता पहुंचाई गई है। दूसरे चरण में कर्णप्रयाग के कपीरी, दशोली क्षेत्र में कोविड संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान और दवा वितरण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राकेश पंत, संदीप रावत, रजत शाह, महावीर, संतोष ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। वहीं उप जिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने संस्था के प्रयासों की सराहना कर सामग्री वितरण में सहयोग का आश्वासन दिया।