तीरथ सिंह रावत गंगोत्री विधान सभा सीट से उपचुनाव लड़ सकते है

ख़बर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। दिल्ली में सीएम तीरथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गुरुवार को सीएम तीरथ ने अपने उपचुनाव पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले की जानकारी दे दी है।
आपको बता दें कि नैनीताल में भाजपा की राज्य इकाई के तीन दिवसीय विचार-विमर्श सत्र के समापन के तुरंत बाद पार्टी हाईकमान ने उपचुनाव की रणनीति पर विचार करने के लिए दिल्ली बुला लिया था। तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि केन्द्रीय नेतृत्व उपचुनाव पर अंतिम निर्णय लेगा। तीरथ सिंह रावत सीएम चुने जाने से पहले पौड़ी से वह संसद सदस्य थे।
तीरथ सिंह रावत के अचानक दिल्ली बुलाए जाने को लेकर उत्तराखंड के भाजपा नेताओं कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उत्तराखंड विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होना है। बताया जा रहा है सीएम तीरथ सिंह रावत गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि फिलहाल चुनाव आयोग की उपचुनाव पर लगी रोक है। नियमों के मुताबिक मुख्यमंत्री को 10 सितंबर से पहले चुनकर आना है। नियम के अनुसार उपचुनाव की अधिसचूना पांच अगस्त से पहले की जानी है। जहां तक अटकलों का सवाल है वे हमेशा किसी भी राजनीतिक व्यक्तित्व के आसपास होते हैं।

You cannot copy content of this page