दिल्ली में 12 वीं क्लास की छात्रा पर एसिड अटैक ,युवक ने आंनलाइन मंगाया था तेजाब
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. तेजाब के हमले में 12वीं की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में हुई इस घटना को सुबह साढ़े 9 बजे अंजाम दिया गया था. दिल्ली पुलिस द्वारा पीड़ित छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेजाब फेंकने वाला आरोपी लड़का लड़की का जानकार है. मामले की तफ़्तीश में जुटी पुलिस की टीम ने बताया कि अस्पताल में पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधा दी जा रही है.
घटना का मुख्य आरोपी सचिन जबकि दूसरा आरोपी हर्षित और तीसरा आरोपी वीरेंद्र है. आरोपियों में से सचिन ने ई कॉमर्स साइट से एसिड मंगवाया था. ये कितना इफेक्टिव है इसकी जांच की जा रही है. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सचिन और पीड़िता दोनों दोस्त थे और एक महीने पहले दोनों की दोस्ती टूट गई थी. पीड़िता अब लड़के से बात नहीं करना चाहती थी. एसिड अटैक से पहले सचिन ने हर्षित और वीरेंद्र के साथ पूरी प्लानिंग की थी. सचिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था. सचिन ने ही एसिड पीड़िता पर फेंका था जबकि वो मोटरसाइकिल हर्षित चला रहा था. वही वीरेंद्र का इस कहानी में काफी अहम रोल है. वीरेंद्र, सचिन का मोबाइल और उसकी स्कूटी लेकर किसी दूसरे लोकेशन पर था जिससे सचिन की लोकेशन घटना वाली जगह पर न आए, इसलिए वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सुबह नौ बजे पीसीआर पर मोहन गार्डन पुलिस थाने को जानकारी मिली थी कि 17 साल की किशोरी पर एसिड जैसा पदार्थ फेंका गया है. दो युवकों ने सुबह साढ़े सात बजे घटना को अंजाम दिया है. घटना के दौरान किशोरी की छोटी बहन भी उसके साथ थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू करी दी थी. घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है. बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जगेंगी सरकारें?