हरिद्वार में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव, पुलिस का एक्शन शुरू, हिन्दू समाज खतरे में

ख़बर शेयर करें

धर्मनगरी हरिद्वार में भी हनुमान जयंती शोभायात्रा को उपद्रवियों ने निशाना बनाते हुए पथराव किया. इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भगवानपुर क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस तैनात है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है. करीब 10 लोग घायल भी बताए गए हैं. पूरा हिन्दू समाज खतरे में पड़ रहा है ।

हरिद्वार. धर्मनगरी हरिद्वार में भी हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) शोभायात्रा को उपद्रवियों ने निशाना बनाया. इससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव किया गया, इसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने फौरन मार्चा संभालते हुए हालात को काबू में किया. पथराव कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरती है और कुछ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों की पहचान कर तलाश जारी है ।

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली समेत देश के कुछ इलाकों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई, जिसके बाद तनाव बढ़ गया था. इसके साथ ही हरिद्वार में भी हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव किया गया, जिससे स्थिति बिगड़ गई. पथराव की घटना में करीब 10 लोगों को गहरी चोटें भी आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया.

You cannot copy content of this page