गांव के शांतवादियों में अराजतत्वों का आतंक

बाहरी लोगों का लाहौर नदी में अवैध तरीके से मछली मारने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश

लाहौर नदी में पाउडर डालकर मछलियों का शिकर करते हुए फोटो नन्दा टाइम्स
नदी में मछलियों का शिकार करने के लिए प्रयुत्त कारें फोटो नन्दा टाइम्स

हड़बाड़ (बागेश्वर ) नन्दा टाइम्स । नगर क्षेत्र से कुछ अराजक तत्व के लोग अपने निजी वाहनों में आकर लाहौर नदी में कुछ पाउडर डालकर या फिर बैटरी से करेंन्ट डालकर नदी में अवैध तरीके से मछलियों का शिकार करने का किया जा रहा है । इस मामले को लेकर जब ग्रामीणों ने मना किया तो उनके साथ ही उल्टा भिड़ना शुरू कर देते है। इसकी शिकायत जब पुलिस , वन विभाग को दी गई तो कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई जिसे इन अराजक तत्वों के हौसले बुंलन्द है।
यहां पन्द्रहपाली के ग्रामीणों ने बताया कि 29 मार्च 2025 को हड़बाड़ इंटर कालेज में लाहुर घाटी सांस्कृतिक एवं उत्थान समिति द्वारा सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा था ,मेले के मुख्य अतिथि विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश गढ़िया थे ।ग्रामीणों ने बताया कि इस मेले में पन्द्रहपाली से महिलाएं पैदल ही हड़बाड़ सांस्कृतिक मेले में जा रहे थे तभी हड़बाड़ से नीचे दो कारें बीच रोड में रूकी हुई थी ,कारों से आये चार ,पांच युवक रोड के किनारें बैठकर शराब पी रहे थे ,महिलाओं के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे थे महिलाएं आगे बढ़ते हुए चली गई ।
ग्रामीणों ने बताया कि यही कार सवार पन्द्रहपाली में अपने वाहनों को रोड में रोककर नीचे लाहौर नदी में मच्छी मारने के लिए उतरे ,नदी में पाउडर डालकर अवैध तरीके से मच्छी मार रहे थे , जिसमें एक कार बिना नंम्बर की दूसरी कार का नं0 यूके 02 3074 है। इस मामले में ग्रामीणों के मना करने पर वे उन पर उतारू हो गये ।ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग को सूचना दी लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हुई ।
गा्रमीणों ने बताया बागेश्वर से कुछ अराजक तत्व के लोग अपने वाहनों में यहां आकर आये दिन इस नदी में अवैध तरीके से लाहौर नदी में मछलियों का शिकार करते है।
इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब नन्दा टाइम्स के सम्पादक ने वाहन के पीछे लिखें मोबाईल नं0 से बात की जिसमें धीरेन्द्र परिहार नाम के युवक से वार्ता हुई जानकरी देने के बाजाय अभद्र शब्दों का प्रयोग किया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस व वन विभाग इस मामले को गंभीरता से संज्ञान नहीं ले रही है।