सड़क लिए ग्रामीणों का 15 वें दिन भी धरना , नहीं ले रही सरकार ग्रामीणों की सुध

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ । अशोकनगर-बेलतड़ी मोटर मार्ग पर दो किमी लंबी सड़क बनवाने के लिए ग्रामीणों ने 15वें दिन लगातार धरने पर बैठे हुए है लेकिन सरकार व क्षेत्र विधायक ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहे है। ग्रामीण सड़क की मांग तो कर रहे है जायज व अपने क्षेत्र के विकास के लिए मांग कर रहे है लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि सीमांत क्षेत्र का विकास हो 2022 चुनाव नजदीक है ।

सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल दत्त भट्ट और चंद्रबल्लभ भट्ट ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि बीएडीपी क्षेत्र के गांवों की भी समस्याओं से शासन-प्रशासन को लेना देना नहीं है। सिर्फ कोरे आश्वासन देने के लिए प्रशासन के लोग आ रहे हैं लेकिन काम शुरू करवाने के लिए कोई नहीं आ रहा है जबकि विधानसभा चुनाव निकट है। अब जनप्रतिनिधियों का दौरा चुनावी हो जाएगी

अब बिना सड़क निर्माण शुरू कराए बिना ग्रामीण नहीं मानेंगे।आर- पार की लड़ाई लड़ने के लिए ग्रामीण तैयार है। प्रदर्शन में गोपाल दत्त, चंद्रबल्लभ, सुभाष चंद्र, रोहित भट्ट, ललित भट्ट, श्याम दत्त, जानकी देवी, सुनीता भट्ट आदि रहे। गंगोलीहाट में मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क निर्माण के लिए 90 दिन से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह और महिपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आंदोलन की अनदेखी कर रही है। ग्रामीणों को उनके शासनकाल में निर्माण होने की उम्मीद कम लग रही है। सरकार चाहती तो सभी कार्यवाही पूरी कर सड़क निर्माण की सौगात नवरात्र में दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page