अयोध्या में हुई प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया हवन-पूजन, बांटा प्रसाद; रामलला के दर्शन कराने का आश्वासन
नई दिल्ली। भगवान श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हवन-पूजन और प्रसाद वितरण किया। इस खास मौके पर आप ने हवन करके भगवान को याद किया।
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को हवन पूजन और प्रसाद वितरण का समारोह किया है और इस अद्वितीय क्षण में भगवान श्री राम की उपस्थिति में देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है।
जगह-जगह हुआ हवन
अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज नोएडा में सांसद संजय सिंह की धर्मपत्नी अनीता सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नोएडा में हवन कर भगवान श्री राम से देश और प्रदेश की समृद्धि शांति और विकास के लिए प्रार्थना की।
भगवान राम के प्रति श्रद्धा अपार
इस अवसर पर यूथ विंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सभी की श्रद्धा अत्यधिक है। भक्ति और समर्पण के साथ पूजते है। देश दुनिया में रामलीला, रामनवमी, और दीपावली जैसे त्योहार उनकी भक्ति को अभिवादन के रूप में मनाये जाते हैं।
देश में अमन और चौन कायम हो
अंकित परिहार ने कहा कि हम सभी ने देश के संविधान की रक्षा और देश की एकता अखंडता को बचाये रखने के लिए के लिए भगवान श्री राम से आशीर्वाद मांगा और प्रार्थना कि देश में अमन और चौन कायम हो देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े,हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले।
रामलीला का हुआ भव्य आयोजन
जिला की वरिष्ठ नेत्री नीरा सक्सेना ने कहा दिल्ली में 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक दिल्ली में, अरविंद केजरीवाल सरकार ने रामलीला का भव्य आयोजन किया है।
अयोध्या में रामलला के जल्द दर्शन कराएगी सरकार
नीरा सक्सेना ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है। अब तक 82 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है तीर्थ यात्रा के क्रम में दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल सरकार अयोध्या में रामलला के भी जल्द दर्शन कराएंगी। आम आदमी पार्टी के उद्देश्यों में समृद्धि, सद्भाव, और सामरिक समृद्धि के लिए हम सभी को एक साथ आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
हवन पूजन में प्रमुख रूप से तुषार श्रीवास्तव, अरुण सिंह चंदेल, शहंशाह, अनुराग ,अंकित परिहार ,आलोक सिंह,राजश्री, तरुण मिश्रा, अनुज पाठक,प्रियंका श्रीवास्तव, शशि ,गीतांजलि , रूपा द्विवेदी इस्माजाहिर ,बृजकुमारी , सुभाषनी मिश्रा , रेखा, बी एन खरे, जॉनी क्राउडर,धीरज शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, ऊषा दोहरे मौजूद रहे।