गला दबाकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

सितारगंज। तीन दिन पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी ने कपड़े के परने से गला घोंटकर महिला की हत्या की थी।

सोमवार को सीओ ने खुलासा करते हुए बताया कि 28 जुलाई की रात जसवीर कौर (38) का शव खेत में मिला पड़ा मिला था। उसके भाई तिकुनिया जिला लखीमपुर खीरी निवासी प्रेम सिंह ने बहनोई परमजीत सिंह पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसमें पर आरोपी परमजीत के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और मामले की विवेचना कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल को सौंपी गई थी। 30 जुलाई को पुराने चीकाघाट पुल के पास से परमजीत को हिरासत में लिया गया। सीओ के अनुसार परमजीत ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि दोनो (पति-पत्नी) में अक्सर झगड़ा होता था। परमजीत पत्नी पर शक करता था। उसने 28 जुलाई की रात को खेत में मौका पाकर अपने पास रखे कपड़े के परने से जसवीर का गला घोटकर हत्या कर दी।

Trending

You cannot copy content of this page