अधूरी रह गई दर्शन की आस, तीर्थयात्रियों के शव लेकर एयरफोर्स का विमान मध्य प्रदेश रवाना

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी । यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई थी। इसमें 26 यात्रियों की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हुए थे। मृतकों के परिजनों को कुल आठ-आठ लाख और प्रत्येक घायल को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई।

उत्तरकाशी में हुए बस हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों के शव लेकर वायु सेना का विशेष विमान खजुराहो के लिए रवाना हो गया है। सुबह मृतकों के शव जौलीग्रांट अस्पताल लाए गए थे। यहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद बीडी शर्मा आदि मौजूद थे। शाम 5:00 बजे वायुसेना के विमान से शवों को खजुराहो मध्य प्रदेश भेजा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के रिखाऊ खड्ड डामटा के समीप बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने हादसे पर गहरा दुख जताया। साथ ही मृतकों के परिजनों को कुल आठ-आठ लाख और प्रत्येक घायल को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई।

You cannot copy content of this page