2800 विद्यार्थियों के टैबलेट की धनराशि बैंक खातों में आयेगा , सूची बैंक को भेजी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ।््््् टैबलेट योजना का विद्यार्थियों को लाभ मिलने लगा है। शपथ पत्र सत्यापन के बाद छात्र-छात्राओं के खातों में टैबलेट की राशि पहुंचने लगी है। एमबीपीजी कॉलेज के 2800 लाभार्थियों के सत्यापन के बाद सूची बैंक को प्रेषित कर दी गई है। इनमें से कई विद्यार्थियों के खातों में टैबलेट की राशि पहुंच गई है।

महाविद्यालय के 11905 छात्र-छात्राओं को टैबलेट की राशि वितरित की जानी है। चार जनवरी तक जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। उनके लिए टैबलेट का पैसा कॉलेज को मिल चुका है। इसके बाद 23 मार्च तक जिन्होंने प्रवेश लिए थे। उनकी टैबलेट राशि कॉलेज अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है। इसके लिए शासन को डिमांड भेजी गई है।प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि टैबलेट के लिए शपथ पत्र सत्यापन के बाद बैंक को लाभार्थियों की सूची भेज दी गई है। कई लाभार्थियों को टैबलेट योजना का लाभ मिल चुका है। अब तक करीब 2800 छात्र-छात्राओं की सूची बैंक को भेज दी गई है। सभी लाभार्थियों को योजना से आच्छादित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page