योगी की अपील, पहले मतदान फिर जलपान: बोले- पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथों में तमंचे थमाए, हमने टेक्नोलॉजी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार कुछ ही देर में थम जाएगा। डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जनता का अपार समर्थन मिला है। 37 जनपदों में चुनाव होंगे। ऐसे में लगभग सभी बड़े नगरों में मैंने अपार जन समर्थन देखा है इससे मैं कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को अपार सफलता मिलेगी। सीएम योगी ने लखनऊ के तेलीबाग में आयोजित निकाय चुनाव को पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि परसों सुबह से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में आपको पहले मतदान फिर जलपान करना होगा। आप सभी भारी संख्या में मतदान करिए क्योंकि यह आपका केवल अधिकार ही नहीं है बल्कि आपका कर्तव्य भी है।