आटोमेटिक सीसीटीवी कैमरे से खनन के खेल पर रहेगी नजर

ख़बर शेयर करें

यूएस नगर । अवैध खनन के खेल को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अब स्टोन क्रशरों, पट्टों व चेक पोस्टों पर हाईटैक यानी आटोमेटिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जो वाहनों के नंबर, रवन्ना, ओवरलोडेड पर नजर रखेंगे। इसका कंट्रोल रुम खान विभाग में होगा, जहां मानिटिरिंग की जाएगी। थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर तीसरी आंखें पकड़ लेंगी।

जिले में बाजपुर, काशीपुर, सितारगंज व शांतिपुरी सहित कई क्षेत्रों में काफी संख्या में स्टोन क्रशर है। खनन माफिया फील्डर के जरिये कोसी, ढेला सहित कई नदियों से अवैध खनन कर मालामाल होते हैं। आवंटित पट्टों की आड़ में भी मानक से अधिक गहराई व ज्यादा क्षेत्र में अवैध खनन करते हैं और इससे सरकार को करोड़ाें रुपये का चुना लगा रहे हैं।

अब जिला प्रशासन ऐसे कैमरे लगाने जा रहा है, जो आटोमेटिक कैमरे होंगे। इनमें वाहन में कितना उपखनिज भरा गया, कांटे पर कितना वजन दिखाया गया, वाहनों के नंबर, रायल्टी आदि कैद हो जाएंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय रुद्रपुर में खान विभाग में कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। जहां से स्टाेन क्रशरों पर डंप होने वाले उपखनिज सहित खनन की मानिटरिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि इस सिस्टम से अवैध खनन के खेल में शामिल पुलिस भी पकड़ में आ जाएंगे।

You cannot copy content of this page