उचक्कों ने केमू बस में बैठी महिला का मंगलसूत्र ले उड़ाया ,पुलिस के हाथ खाली

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में एक के बाद एक लूट कांड का दौर चल रहा है खुलुआम दिन -दहाड़े लोगों ेकी भीड़ में लूटेरे अपना काम करते जा रहे है पुलिस मूकदर्शक बनी हुई । पुलिस के बड़े अधिकारी भी कोई ठोस कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है । बस में यात्रियों के बीच बैठी महिला का मंगलसूत्र शातिर लूटेरे लूटकर भाग गये । ये लूटेरे यू0पी0 के प्रशिक्षित लूटेरे है लांकडाउन खुलने के बाद हल्द्वानी ,नैनीताल अपराधियों का अड्डा बन गया है
आखिर ये लूटेरे लूटकर कहां छिप जाते है पुलिस उन तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है। लोगों का कहना है सबसे ज्यादा अपराधी रामपुर ,बरेली ,मुरादाबाद व बहेड़ी से यहां आकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अड्डा बनाये हुए है। इनका कोई पुलिस सत्यापन नहीं है। पुलिस इस क्षेत्र में जाकर छानबीन करने में कतराती है।
अगर पुलिस समय रहते कोई एक्शन नहीं लेती है तो हल्द्वानी क्राइम सीटी
बन जायेगी ।

हल्द्वानी। पुलिस की नाक में दम किए चोर, लुटेरों और उचक्कों के हौसले बुलंद हैं। वे दिनदहाड़े वारदात कर हर रोज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अभी लूट की दो वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया था कि 24 घंटे के अंदर तीसरी लूट हो गई। अब रोडवेज बस अड्डे के पास केमू की बस में सवार महिला के गले से उचक्कों ने मंगलसूत्र खींच लिया। पुलिस की छानबीन के बावजूद उचक्कों का पता नहीं चल सका।

ऊंचाकोट बेतालघाट निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी चतुर सिंह अपनी बहन को छोड़ने के लिए बुधवार को कमलुवागांजा आई थीं। वह बृहस्पतिवार दोपहर केमू बस से घर लौट रही थीं। रोडवेज बस अड्डे के पास बस मुड़ने के लिए धीमी हुई तो बस में सवार उचक्के उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। मुन्नी देवी ने शोर मचाया तो नैनीताल रोड पहुंचने पर चालक ने बस खड़ी कर दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

महिला ने बताया कि मंगलसूत्र डेढ़ तोला सोने का था। एसएसआई मंगल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बावजूद पुलिस लूटेरों तक पहुंच पाने में नाकाम रहे है।

You cannot copy content of this page