भाजपा सरकार ने आम जनता की कमर तोड दी,होम लोन से लेकर वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा आज से महंगा
हल्द्वानी। आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है। घर खरीदने से लेकर गाड़ियों का सफर महंगा होने जा रहा है। एसबीआई ने होम लोन में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी की है। एक जून से होने वाली इस बढ़ोत्तरी से आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
एसबीआई का होम लोन हुआ महंगा
एसबीआई ने आज से होम लोन की ब्याज दरें महंगी कर दी है। एसबीआई ने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है जबकि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 प्रतिशत कर दिया है। इससे होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा हो गया है। पहले ईबीएलआर 6.65 प्रतिशत और आरएलएलआर 6.25 प्रतिशत था।
गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा
एक जून से दोपहिया और चार पहिया वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो गया है। 1000 सीसी की इंजन क्षमता वाली निजी कारों की प्रीमियम बीमा 2,072 रुपये से बढ़ाकर 2,094 रुपये कर दिया गया है। 1000 से 1500 सीसी के इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़ाकर 3416 रुपये, 1500 सीसी से ऊपर क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 7890 से बढ़कर 7897 रुपये, 150 सीसी से 350 सीसी क्षमता वाले दो पहिया वाहनों का इंश्योरेंस प्रीमियम 1366 और 350 सीसी से अधिक क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 कर दिया गया