नशे का धंधा न करने पर युवती के साथ शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल
अल्मोड़ा। एक युवती को ब्लैकमेल करने के एक मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नैनीताल जिला निवासी युवक पर धारा 66 और 67 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल्मोड़ा जनपद क्षेत्र निवासी एक युवती कुछ समय पहले हल्द्वानी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के लिए भर्ती थी।
जहां नैनीताल निवासी नमन साह से उसकी दोस्ती हो गई। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने कहा कि अब युवक उनकी पुत्री को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। उससे रुपयों की मांग के साथ ड्रग्स सप्लाई करने को बाध्य कर रहा है। मना करने पर युवक ने युवती के पुराने वीडियो फेसबुक में डाला दिए हैं।