ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट कांग्रेस का दामन थामने वाले है
भीमताल (नैनीताल)। अपनी सियासी गतिविधियों से सभी को चौंकाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत शुक्रवार की शाम भीमताल के ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ नेता डॉ. हरीश बिष्ट के गेठिया स्थित घर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। परिवार के लोगों ने हरीश रावत का गुलदस्ते से स्वागत किया। दोनों नेताओं की चाय पर चर्चा के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि डॉ. हरीश बिष्ट जल्द ही जल्द भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।