जगथाना में 2013 की आपदा में बही पुलिया आजतक नहीं बनी

ख़बर शेयर करें

विधायक र्भौयाल ने कहा बरसात के मौसम के बाद सीघ्र पुलिया का निमार्ण किया जायेगा जिसे ग्रामीणों की परेशनी दूर होगी

बागेश्वर। कपकोट विकास खंड के जगथाना ग्राम पंचायत के धौड़ागाड़ तोक के पगराड़ी गधेरे में विधायक निधि से बनी पुलिया वर्ष 2013 में बाढ़ आने से बह गया था। इस पुल का अब आजतक नहीं हो पाया है जिसे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि बरसात में यह गधेरा अपना रौद्र रूप धारण कर लेता है जिसे बरसात में गधेरा पार करना मुश्किल हो जाता है ऐसे में ग्रामीणों ने चीड़ का पेड़ काटकर उसे छिलकर पुलिया बनायी है जिसके सहारे लोग तो आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन बुजुर्ग, बच्चों, बीमार लोगों को दूसरे का सहारा लेना पड़ता है।
जगथाना निवासी राजेंद्र सिंह दानू ने बताया कि पुल का निर्माण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही डीएम को पत्र दिया जा चुका है, लेकिन पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि जगथाना के पगराड़ी गधेरे में पुल का निर्माण इस बरसात के बाद सीघ्र किया जायेगा जिसके लिए विधायक निधि व अन्य मदों से भी निमार्ण कराया जाएगा।

You cannot copy content of this page