रिश्वतखोर ,भ्रष्ट अधिशासी अभियंता जहा भी रहा विवादों में रहा, अल्मोड़ा में भी विवादों से रहा है

ख़बर शेयर करें

कृष्ण सिह कनयाल ई.ई

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। हल्द्वानी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (ईई) का अल्मोड़ा में भी विवादों से नाता रहा है। नैनीताल तबादले से पहले अल्मोड़ा में तैनात ईई के खिलाफ शिकायतों की लंबी सूची रही है। ठेकेदार हमेशा भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने और परेशान करने की बात करते हुए जांच की मांग करते रहते थे।
अल्मोड़ा में तैनाती के बाद से ही लघु सिंचाई विभाग के ईई कृष्ण सिंह कन्याल पर ठेकेदारों से रिश्वत मांगने और उन्हें परेशान करने के आरोप लगते रहे। ठेकेदार आए दिन उनके कारनामों की शिकायत अधिकारियों से करते रहे। नतीजतन उनके खिलाफ एसडीएम स्तर से जांच भी हुई। हालांकि उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके।

निष्पक्ष जांच हुई तो निर्माण विभाग के अभियन्ता भी विवादो के घेरे में आ सकते है

विभाग भी मानता है कि विवादित ईई के स्थानांतरण के बाद लंबे समय से भुगतान संबंधी मामले किसी तरह निपटाए गए और ठेकेदारों को भरोसे में लिया गया। नैनीताल स्थानांतरण के बाद ईई ने विवादों से रिश्ता नहीं तोड़ा और वह रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं।

You cannot copy content of this page