जली हुई कार में जला हुआ शव बरामद हुआ ,क्षेत्र में सनसनी फैली

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर आरतोला के समीप संदिग्ध हालात में जली हुई कार में जला हुआ शव बरामद होने से खलबली मच गई। जली हुई कार से कुछ दूरी पर ही एक घायल युवक भी मिला है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के साले ने उसकी शिनाख्त सिब्बन के रूप में की है। राजस्व पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं, घायल हालत में मिले युवक को अल्मोड़ा बेस अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनोली तहसील के अंतर्गत आरतोला के समीप पटोरिया फार्म के पास अल्टो कार संख्या यूके 04 एन 4113 जली हुई हालत में मिली। सुबह करीब चार बजे राजस्व पुलिस को स्थानीय लोगों ने जली हुई कार के बारे में सूचना दी। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो इसमें पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद हुआ। इसके साथ ही 100 मीटर की दूरी पर गधेरे में एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में दिखाई दिया।

राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गधेरे से घायल को निकाला। उसकी सांसें चल रहीं थीं। उसे 108 एंबुलेंस से बेस अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉ. अजय आर्या ने बताया कि घायल के सिर पर गंभीर चोटें थीं, जिसके चलते उसे रेफर करना पड़ा।
इधर, देर शाम मृतक की शिनाख्त शैल पतालदेवी अल्मोड़ा निवासी सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू (48) के रूप में हुई। घटनास्थल पर तहसीलदार कुलदीप पांडे, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, राजस्व उप निरीक्षक सुरेश अंडोला, तनुज जोशी, मनोज कुमार, समन सागर आदि रहे।

You cannot copy content of this page