बरसाती नाले में बही पर्यटकों की कार, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

ख़बर शेयर करें

रामनगर । उत्तराखंड में मौसम ने अपना रूद्र रूप धारण किया हुआ है। देर रात हुई भारी बारिश के चलते बरसाती नाले भी उफान पर हैं। इस दौरान रामनगर के क्यारी गांव में बरसाती नाले में दिल्ली के पर्यटकों की कार बह गई। कार बहता देख स्थानीय युवाओं ने जान जोखिम में डालकर पर्यटकों को कार से सकुशल बाहर निकाला।
रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्यारी गांव में पड़ने वाला चंबल बरसाती नाला रात हुई भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया। वहीं गांव में स्थित एक रिज़ॉर्ट में दिल्ली से आए पर्यटक ठहरे हुए थे। सुबह दिल्ली निवासी हर्ष कुमार अपने मित्र अंकित के साथ कार से रामनगर गए थे।
वापसी में सुबह आठ बजे पर्यटकों को नाले के तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं हो सका। उन्होंने नाले को पार करने के चक्कर में कार पानी में ही उतार दी। कार जैसे ही तेज बहाव की जद में आई वह कागज की नाव की तरह बहने लगी। इस दौरान पर्यटकों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के द्वारा पर्यटकों को कार से बाहर सकुशल निकाल लिया। बरसाती नाले का बहाव इतना तेज था कि कार बहते-बहते खिचड़ी नदी में पहुंच गई। गनीमत रही कि एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।
कार लगभग एक से दो किलोमीटर बह कर खिचड़ी नदी में पहुंच गई। जिसको गांव के युवा योगी बोहरा, निक्कू सती, अनिल रावत, विनोद रावत, नरेंद्र रावत आदि ने टैक्टर नदी में डाल कर गाड़ी को निकाला। समाजसेवी विनोद बुधानी ने बताया की इस नाले पर पुल की अत्यंत जरूरत है। क्योंकि इस रास्ते में बच्चे विद्यालय भी आते जाते है।
अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

You cannot copy content of this page