सुंदरढूंगा ग्लेशियर से बंगाल के पांचों ट्रैकरों के शव बरामद, गाइड का नहीं लगा कोई सुराग

ख़बर शेयर करें

कपकोट । सुंदरढूंगा ग्लेशियर में जान गंवाने वाले पांच ट्रैकरों के शवों को आखिरकार एसडीआरएफ की टीम, गाइड और स्थानीय लोगों ने ढूंढ लिया। पांचों ट्रैकर बंगाल के रहने वाले थे। इनके शव निकाल लिए गए हैं। पश्चिम बंगाल से पहुंचे उनके परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। लापता गाइड कपकोट के जैकुनी (वाछम) निवासी खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लगा है। उनकी खोज के लिए एसडीआरएफ की दूसरी टीम सुंदरढूंगा रवाना की जाएगी।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बागवान निवासी सागर डे (27) चंद्रशेखर दास (32), सरित शेखर दास (35) नदिया राजघाट निवासी प्रीतम राय (27) और कोलकाता बिहाला निवासी सादान बसाक (63) 12 अक्तूबर को जैकुनी निवासी गाइड खिलाफ सिंह दानू और चार पोर्टरों के साथ सुंदरढूंगा के लिए रवाना हुए थे। 17 अक्तूबर को बारिश और बर्फबारी के कारण दल लौटने लगा लेकिन बुजुर्ग ट्रैकर सादान बसाक की तबियत बिगड़ने के कारण इन लोगों को लौटने में दिक्कत आई। 18 अक्तूबर को गाइड खिलाफ सिंह दानू ने चारों पोर्टरों से कठलिया लौटकर बेस कैंप बनाने के लिए कहा। पोर्टर तो लौट गए लेकिन खिलाफ सिंह और पांचों ट्रैकर नहीं लौट पाए।

You cannot copy content of this page