नैनीताल में बिना मास्क घूम रहे पर्यटकों का चालान
नैनीताल । नए साल का जश्न मनाने नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के पर्यटक स्थलों में घूम रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है वही पुलिस भी कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर रही है। मल्लीताल व तल्लीताल पुलिस के द्वारा करीब 30 लोगों के बिना मास्क के पर्यटक स्थल पर घूमने पर चालानी कार्यवाही की। पुलिस के द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी पर्यटक बिना मास्क के पर्यटक स्थलों में घूम रहे हैं। नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ से डी एस ए पार्किंग पूरी तरह से फुल हो गई है। पुलिस नैनीताल के विभिन्न चौराहों पर तैनात है।