अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री पर संगीन आरोप
हरिद्वार.। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. सहारनपुर के एक युवक ने हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में विनोद आर्या पर उसके साथ कुकर्म के प्रयास और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने विनोद आर्य के खिलाफ धारा 377 समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शिकायतकर्ता रोहन कांबोज ने बताया कि विनोद आर्य ने उसे ड्राइवर की नौकरी पर रखा था. लेकिन विनोद आर्य उससे मसाज कराते थे और उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना चाह रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और सहारनपुर में उसकी जान लेने के इरादे से उसका एक्सीडेंट भी कराया गया. जिसमे वह घायल हुआ.
विनोद आर्या के ड्राइवर रहे युवक ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वे बेहद संगीन हैं. 25 साल के युवक ने बताया कि उसे ओएलएक्स के जरिए पता चला कि विनोद आर्य को ड्राइवर की जरूरत है. जब उसने संपर्क किया तो उसे 10 हजार रुपए की तनख्वाह पर नौकरी पर रख लिया गया. शुरू के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में विनोद आर्या उसे रात में अपने कमरे पर आने के लिए कहने लगे.जब युवक उनके कमरे में गया तो उन्होंने मालिश कराने के बहाने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने चाहा. युवक का कहना है कि कुछ दिनों बाद जब वह इसका विरोध करके वापस चला गया तो सहारनपुर में उसकी जान लेने के इरादे से उसका एक्सीडेंट भी कराया गया। पुलिस अब जांच में जुटी है देखना है कि सत्ताधारी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री पर पुलिस कोई एकशन ले पायेगी ।