अल्मोड़ा नगर को आजतक नहीं मिल पाई जाम से निजात,पुलिस बेबस
मुख्य मार्ग , लोवर माल रोड व धारानौला वाईपास रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण, रोड पर अवैध पार्किग से आने जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है । सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस की हिम्मत नहीं हो पाती है जिसे लोग वाहनों के बीच फंस जाते है और घंटो तक जाम ही जाम रहता है । ऐसे में पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी सब कुछ जानने के बाद भी अनजान बनें रहते है।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा आने वाले पर्यटक जब अपने वाहनों से दूर से अल्मोड़ा को देखते हैं तो इस खूबसूरत नगर में पहुंचने के लिए उतावले हो जाते हैं, लेकिन नगर में प्रवेश करते ही सकरी सडक़ों में अतिक्रमण से वाहन निकल पाना मुश्किल हो जाता है। घंटो जाम में फंसे रहने से वे सोचते है कि क्या सुना था क्या देख रहे है इस खूबसूरत नगर की दशा ।अगर कोई पर्यटक या यात्री को शौचालय जाना हो तो पहिले तो वह ढॅंूढते रह जायेगा अगर मिल भी जायेगा तो फैली गंदगी और शौचालयों से उठती सड़ांध से दूर भाग जायेगा ।नगर पालिका व जिला प्रशासन सब कुछ जानती है। लेकिन नगर की दशा सुधार पाने की हिम्मत उनमें नहीं है।
माल रोड जो मुख्य मोटर मार्ग है वह तो अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है नगर में अतिक्रमणकारीयों के हौसले बुलदं है उनसे जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन हो किसी की हिम्मत नहीं कुछ कह पाने की इसी लिए नगर की दशा दिन प्रति-दिन बदतर होते जा रही है बड़े या छोटे वाहन हो नगर की सीमा पार करने में दो घंटे लग जाते है । लाला बाजार में तो हाल और बूरे है। सफाई के अभाव में पेशाबघरों से दुर्गंध उठने से लोगों को दिक्कतें होती हैं। वहीं नालियों की सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है। कई बार गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है ।राहगीर नाक बंद करके चलने को मजबूर होते है।
माल रोड में विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान बना रखे हैं। पालिका वाहनों के जरिए कूड़ेदानों से कूड़ा उठाती है, लेकिन कई बार कूड़ेदानों से कूड़ा बाहर फैला रहता है, जिसे वहीं छोड़ दिया जाता है।दुर्गध से राहगीरों का चलना दूभर हो जाता है। समय पर सफाई नहीं होने से नालियों में गंदगी रहती है। घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। पानी की लाइनें नालियों से होकर जा रही हैं, लोग जहां मन आये वहीं कूड़ा डालकर चले जाते है। लेकिन उन्हें नहीं हटाया जा रहा। लिंक रोड में टैक्सी स्टैंड के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़क में बहता रहता है। कीचड़ के चलते वाहन चालकों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को दिक्कतें होती हैं। नए बोर्ड द्वारा कार्य भार संभालने के बाद नगर के कई स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाए गए थे, लेकिन स्थिति अब फिर से खराब होने लगी है।