गूलरभोज में पुलिस और ग्रामीणों की झड़प
गदरपुर ।गूलरभोज में चोरी की बाइक बरामद करने ठंडा नाला पहुंची पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हो गई। हमलावर हुए ग्रामीणों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान थानाध्यक्ष गदरपुर ने एक महिला के साथ हाथापाई हो गई गांव के लोग
पुलिस के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है। उधर, ग्रामीणों के हमलावर होने की जानकारी होने पर एसएसपी सख्त हो गए हैं। उनके आदेश पर 42 ग्रामीणों पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों ने एसएसपी से मिलकर एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार देर रात करीब दो बजे गदरपुर पुलिस गांव ठंडा नाला निवासी पप्पू के घर बाइक चोरी की जांच करने पहुंची। पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर गांव के एक अन्य व्यक्ति लियाकत के घर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण और महिलाओं की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई। गदरपुर थानाध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की के दौरान आपस में भिड़ गए।