मौसम का बदलेगा मिजाज ,येलो अलर्ट किया जारी,बिजली गिरने की भी है संभावना

ख़बर शेयर करें

देहरादून – मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है आज उत्तराखंड में होली के दिन मौसम बरसात बर्फबारी और बिजली गिरने के यलो अलर्ट के रूप में मौसम विभाग ने मौसम का मिजाज बताया है मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को देहरादून सहित छह जिलों मे मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है ,इन जिलों में बरसात, ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में होली का मजा किरकिरा हो सकता है।

हालांकि, कल राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। बुधवार की सुबह से ही देहरादून में कहीं कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, अन्य पर्वतीय इलाकों में भी हल्के बादल घिरने लगे हैं।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 8 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के साथ ही देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की भी संभावना है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चकमने के मद्देनजर इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। नौ मार्च को राज्यभर में मौसम शुष्क रह सकता है आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की बात कही है साथ ही 12 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है

You cannot copy content of this page