पांच साल पूरे होने को है बागेश्वर में एक पुल ,सड़क नहीं बन पायी ,ग्रामीणों का धरना प्रर्दशन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में सबसे ज्यादा धरना ,प्रर्दशन व आन्दोलन कई महिनों से चले आ रहे है । सरकार के पांच महिने होने को है विकास कार्य जो स्वीकृति हुए थे कुछ तो शुरू ही नहीं हो पाये ।

बागेश्वर। मोटर मार्ग और पुल की मांग को लेकर मंडलसेरा के लोगों का आंदोलन जारी है। सर्वे और शिलान्यास के बावजूद पुल और सड़क का निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई। लोनिवि कार्यालय परिसर में धरना देकर सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेेतावनी दी।

मंडलसेरा वार्ड में विवेकानंद विद्या मंदिर इंका के पास से जिला अस्पताल की ओर मोटर मार्ग का निर्माण किया जाना है। इसका सर्वे और शिलान्यास पूर्व में हो चुका है। वार्ड के लोगों ने सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति पत्र भी दे दिए हैं। इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जीतनगर से कठायतबाड़ा को जोड़ने वाले मोटर पुल का भी पूर्व में शिलान्यास हो गया था, जिसके बाद मामला अधर में लटक गया। वार्ड के लोग कई बार विभाग और सरकार को निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ तो नाराज लोगों ने 10 अगस्त से आंदोलन शुरू कर दिया।

वार्डवासियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। सोमवार को धरने में प्रताप सिंह भंडारी, कैलाश चंद्र जोशी, सुजीत सिंह रावत, नयन सिंह खेतवाल, विजय परिहार, देव सिंह बिष्ट, सुरेश सिंह आदि बैठे।

You cannot copy content of this page