कांग्रेस प्रत्याशी ललित फस्वार्ण ने किया जनसंपर्क अभियान तेज , जहां जा रहे है वही लोगों का दुलार मिल रहा है

जिस गांव में ललित फर्स्वाण पंहुच रहे है वहीं पूरे क्षेत्र के लोग समर्थन में आ रहे है
ख़बर शेयर करें

ललित फर्स्वाण को कपकोट विधान सभा से टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकत्ताओं व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है जिधर में जा रहे है वहां एक ही नारा नारा है कि अबकि बार ललदा आ रहे है

कपकोट। (नन्दा टाइम्स )। कांग्रेस के युवा प्रत्याशी ललित फर्स्वाण लगातार दुर्गम से दुर्गम गांवों का भ्रमण कर लोगों संपर्क कर रहे है । 2012 में कपकोट विधान सभा में जब ललित फर्स्वाण विधायक थे तब से अब तक उनकी लोकप्रियता बनी हुई है। उनके पास कोई भी अपनी समस्या लेकर चले जाय वह खाली हाथ नहीं लौटता था ंआज फिर से जहां वे जा रहे है वही उन्हें दुलार मिल रहा है।
यहां युवा मतदाताओं के बीच रोजगार के सवाल पर, युवतियों और महिलाओं के बीच महिला सुरक्षा, महंगाई के मुद्दे पर चर्चाएं हो रही हैं।

लोगों का कहना है कि गंगोलीहाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई काम नहीं दिया गया यहां कई महत्वपूर्ण पूरे भारतवर्ष के लोगों की धार्मिक आस्था स्थल है।लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई में जीवन यापान करना मुश्किल हो गया है। कोविड के चलते रोजगार भी नहीं है। ऐसे हालात में परिवार का लालन पालन बड़ा कठिन होता जा रहा है।दुर्गम क्षेत्र के बीमार लोगों को 40 से 50 किलोमीटर बागेश्वर जाना पड़ता है । भाजपा के कार्यकाल में स्वास्थ क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ । कपकोट अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से लोगों को हल्की सी तबीयत खराब होने में इलाज के लिए बागेश्वर जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं।बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान पांच साल में सकारात्मक रवैया रखने में कामयाब नहीं हो पाए ।

पान सिंह दानू का कहना है कि क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य रहा कि 2017 में भाजपा आ गई भाजपा के कार्यकाल में जहां भी सड़क का निर्माण हुआ है, एक वर्ष तक दुरुस्त नहीं रहा है। छह माह में ही जर्जर हो जाती है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार और इंजीनियर्स ने लोगों के हितों और सड़क निर्माण की गुणवत्ता का कोई ज्यादा ख्याल नही रखा पांच साल का विकास भगवान भरोसे रहा ।

You cannot copy content of this page