कांग्रेस ने सीएम का चेहरा तय करना असम्भव
सीएम का चेहरा तय होना ही चाहिए
कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ती रही है। लेकिन अब धीरे-धीरे रणनीति को बदलना भी जरूरी है। कुछ राज्यों में यह प्रयोग किया गया है। जहां यह प्रयोग किया गया वहां इसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिले हैं। बकौल रावत, मैं हाईकमान को इसकी सिफारिश भी कर रहा हूं कि चुनाव और स्थानीय नेतृत्व के लिए ठोस नीति बनाई जाए। इसका रणनीतिक रूप से काफी ज्यादा लाभ मिल सकता है। चेहरा तय होने से स्थानीय चुनावों को स्थानीय मुद्दों के आधार पर और भी ज्यादा मजबूती से लड़ा जा सकता है। साथ ही पार्टी में नई लीडरशिप को तैयार करने में भी इससे मदद मिलेगी।
हरीश रावत का गेम अभी ओवर नहीं
वर्ष 2017 के चुनाव में हार के बाद लोगों को लगता था कि हरीश रावत का खेल खत्म हो गया। गेम इज ओवर का ऐलान करते हुए मेरे करीब से भी कुछ लोग नई दिशाएं तलाशने निकल पड़े। उन्होंने मेरा आकलन करने में जल्दबाजी कर दी। अब मुझे दोबारा उसी ऊर्जा के साथ सक्रिय हुआ देख सभी हैरान हैं। जिन्होंने दूरी बना ली थी, अब पास आने में कुछ हिचकिचाहट हो रही होगी।
उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार सृजक बनाएंगे
रावत कहते हैं कि प्रदेश के लिए कांग्रेस का विजन बिल्कुल साफ है। सरकार का फोकस रोजगार पर होगा।