कांग्रेस ने यूपी में आठ प्रत्याशियों के नाम किए तय, सहारनपुर सीट से इस बड़े चेहरे पर लगाया दांव!
दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति आज फिर नामाें पर करेगी मंथन
लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सपा से गठबंधन के तहत उसके हिस्से आईं 17 सीटों में से आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शेष नौ सीटों के लिए प्रस्तावित नामों पर मंथन होगा। हालांकि, कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा नहीं की की है।
प्रदेश में पहले चरण में जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है, उनमें कांग्रेस के हिस्से आई सहारनपुर की सीट शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस सीट पर इमरान मसूद का टिकट तय हो गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में सहारनपुर सीट से किस्मत आजमा चुके इमरान फिर मैदान में होंगे।
अमरोहा से दानिश अली के नाम पर मुहर
इनके अलावा अमरोहा से पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली, कानपुर से वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा, बांसगांव से पूर्व विधायक सदल प्रसाद सिंह, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप आदित्य जैन, बाराबंकी से तनुज पुलिया और वाराणसी से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नाम पर मुहर लगी है।