कांग्रेस पार्टी ने मातृशक्ति का अपमान किया है , मैं लड़की हूूं लड़ सकती हूॅं – संध्या
लालकुआं । निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया व अपने चुनाव प्रचार मातृशक्ति के साथ पूरी ताकत झोंक दी है । इस अपमान का बदला विधान सभा की जनता कांग्रस पार्टी को देगी ।
इसी तरह से लालकुआं कार रोड ,शास्त्री नगर एवं आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स हल्दूचौड में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई महिलाओं के सम्मान में है। आप सभी के सहयोग से गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह के साथ आपकी बेटी आपकी बहन आपकी सहयोगी लालकुआ विधानसभा के चुनावी रण के मैदान में है। हम किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि उस सोच के खिलाफ चुनाव मैदान पर उतर रहे हैं जो महिलाओं को कम आंकती है। उस सोच को बदलना है जो केवल कागजों पर सशक्तिकरण की बात करती है
जब महिलाओं को मंच नहीं दिया जाएगा तो कैसे राजनीतिक क्षेत्र में करियर बना पाएंगे । उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ हुआ है कल वह किसी और के साथ भी हो सकता है टिकट मिलने के बाद जो खुशी मिली थी उसे कांग्रेस ने वापस लेकर मातृशक्ति का अपमान किया है। उन्होंने कहा मैं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लंबे वक्त से काम कर रही हूं और मेरे से कुछ छुपा नहीं है तो ऐसे में मैं अपनी जनता को समझती हूं और मुझे उम्मीद है कि आगामी 14 फरवरी को लालकुआं की जनता गैस के चूल्हे पर बटन दबाकर मुझे विधानसभा भेजेगी।