कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-पहले प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधारें, अपने फायदे के लिए न बांटें लालबत्ती
उत्तराखंड कांग्रेस में राज्यस्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद से प्रदेश अध्यक्ष महारा सर्वाधिक हमलावर हैं। सरकार की आलोचना के साथ ही उपचुनाव में भी घेरने के बयान दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि वह ऐसा कर लोगों में बदली हुई कांग्रेस का संकेत देना चाह रहे हैं साथ ही भाजपा ने जल प्रपंच से प्रदेश की जनता को गुमराह किया है उसका बदला इस उपचुनाव में खुद जनता अपना फैसला सुनाएगी ।
रानीखेत । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा ने राज्य की भाजपा सरकार को फिर घेरा। कहा कि मुख्यमंत्री लालबत्ती बांटने की तैयारी में हैं। सुझाव दिया कि पहले बिगड़ी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाएं, उसके बाद दायित्व बांटें ताकि प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। कहा कि सीएम तर्क देते हैं कि राज्य 10 हजार करोड़ की बिजली खरीद रहा, जबकि दरें महंगी कर दी गई हैं। माहरा ने जलनीति की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि पेयजल संकट से पार पाने को भी सत्तापक्ष के पास कोई स्पष्टï सोच नहीं है। आपदा में ध्वस्त हाईवे व सड़कें अब तक दुरुस्त नहीं किए जा सके हैं।