कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं पहुंचे बेहड़
बोले-पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने वाले होंगे बर्खास्त :महरा
रूदरपुर ।कार्यकर्ता सम्मेलन में भी कांग्रेस के अंदरखाने का टकराव सामने दिखा। ऊधमसिंह नगर जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ नहीं पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी अपने संबोधन में कह दिया कि पार्टी गाइडलाइन से हटकर कार्य करने वालों को बर्खास्त किया जाएगा। माहरा ने संगठन नेताओं की सुस्ती पर नाराजगी भी जताई।
बृहस्पतिवार को सिटी क्लब में पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से ही पार्टी लोकसभा का चुनाव जीतेगी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से ही भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा बंटवारे की राजनीति करने में माहिर है। उसे विकास से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से आयोजित युवा सिख सम्मेलन में असल मुद्दे गायब रहे। किसानों को धान का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। कार्यकर्ता निराश न हों और कांग्रेस एकजुट होकर लोकसभा चुनाव जीतेगी। चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करना होगा। जमीन से जुड़े लोगों तक पहुंच बनानी होगी। जसपुर के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार का विरोध करने में पिछड़ रही है।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी अपनी बात रखी। वहां पर हल्द्वानी विधायक सुमित हदयेश, पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, हरेंद्र सिंह लाडी, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, मीना शर्मा थीं।