विस से बर्खास्त कर्मियों ने बहाली के लिए दायर की अवमानना याचिका हाईकोर्ट में अब 24 नवंबर को होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। हाईकोर्ट ने सोमवार को कोर्ट के आदेश होने के बाद भी विधानसभा से निकाले गए कर्मचारियों को नौकरी में बहाल नहीं किए जाने को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की। मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी।

वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में भूपेंद्र सिंह बिष्ट और 13 अन्य की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में कहा है कि उच्च न्यायालय ने 15 अक्तूबर को आदेश पारित कर 27, 28 और 29 सितंबर के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी थी तथा उन्हें पूर्व सेवारत पदों पर नियुक्ति देने के लिए कहा था। याचियों का कहना है कि हाईकोर्ट में आदेश के बावजूद विधानसभा में उनको नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

पूर्व याचिका
पूर्व में दायर याचिका में कहा गया था कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 23 सितंबर को वर्ष 2016 से 2022 के बीच हुई 228 भर्तियों को रद्द कर दिया। विधानसभा सचिवालय की ओर से कर्मचारियों को बर्खास्तगी के नोटिस जारी किए गए। कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि विधानसभा में 2002 से 2015 तक कई पदों पर बैकडोर से भर्ती की गई थी। सरकार ने इन नियुक्तियों को वैध मानकर उन्हें नियमित कर दिया था, लेकिन 2015 के बाद लगे कर्मचारियों की नियुक्ति को गलत मानते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया। हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी आदेश पर रोक लगाते हुए कार्मिकों को बहाल करने के आदेश दिए थे।

You cannot copy content of this page