धर्म परिवर्तन के शक पर दंपति को पुलिस ने हिरासत में लिया
रामनगर.। धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर हंगामा हो गया. मामला तब गर्माया जब किराए पर रह रहे एक दंपति पर धर्म परिवर्तन (त्मसपहपवद ब्ींदहम) के लिए लोगों को प्रेरित करने की आशंका जताई गई. अभी तक इस तरह की कोई आधिकारिक नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि नंदन सिंह बिष्ट जिसने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया है, वह विगत 10 महीने से बैडाझाल में एक मकान में किराए पर रहता है. वहां पर सुबह शाम प्रेयर की जाती है. इसमें आस पड़ोस के कुछ ग्रामीण भी शिरकत करते हैं, लेकिन इन्हें इस दंपति ने कभी निमंत्रित भी नहीं किया. फिर भी कुछ ग्रामीण इस प्रेयर में पहुंचते हैं. इसकी जानकारी बजरंग दल को लगी तो उन्होंने इस पर ऐतराज जताया. इसे धर्म परिवर्तन के मामले से जोड़कर देखा जाने लगा. इसक सूचना पुलिस का दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया. अब पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि नंदन सिंह बिष्ट को किसी ईसाई फाउंडेशन से प्रतिमाह कुछ रकम भी मिलती है. पूरे मामले में रामनगर कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने दंपति को हिरासत में ले लिया है. उन पर जो धर्म परिवर्तन के लिए कार्य करने का आरोप है, उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.
उधर दूसरी ओर पुलिस मकान मालिक पर बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने का मामला दर्ज कर सकती है. कहा जा रहा है कि मकान मालिक ने किरायेदार का पुलिस सात्यापन नहीं कराया है.