दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता को मार-पीटकर घर से निकाला ,रिपोर्ट दर्ज
शादी के दो माह बाद उसका पति राहुल अपनी ड्यूटी पर चला गया। जाते जाते वह कह कर गया कि मेरे वापस आने तक यदि दहेज की मांग पूरी नहीं हुई। तो तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। दहेज की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे।
काशीपुर दहेज में पांच लाख की नकदी व एक प्लाट न लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज में मारपीट का घर से निकाल दिया। कुंडा थाना पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर निवासी संगीता पुत्री राजेन्द्र कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी शादी 27अप्रैल 2018 को ठाकुरद्वारा के चुंगी के पास निवासी राहुल सागर पुत्र महेन्द्र सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति राहुल, सास मंजू देवी, देवर हिमांशु व रिषभ उससे दहेज में पांच लाख की नकदी व एक प्लाट की मांगकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कहा कि शादी के दो माह बाद उसका पति राहुल अपनी ड्यूटी पर चला गया। जाते जाते वह कह कर गया कि मेरे वापस आने तक यदि दहेज की मांग पूरी नहीं हुई। तो तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। उसके द्वारा जब मायके पक्ष को सारी बात बताई गई तब मां व पिता संभ्रांत लोगों को लेकर उसकी ससुराल आये और पंचायत के दौरान ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित न करने की बात कही। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से ससुराली दहेज की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे।
बताया कि पिछले साल 15 मई 2020 को ससुरालियों ने उसे दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद इसकी शिकायत थाना कुंडा में की। जिस पर कुंडा पुलिस ने उसे काशीपुर महिला हैल्प लाइन भेज दिया। जहां सुनवाई के बाद ससुराल वाले उसे अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो गए। पर उसे लेने नहीं आये। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पुलिस ने चारों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।