यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही रामनगर की बेटी अभी सुरक्षित
रामनगर दुर्गापुरी निवासी अधिवक्ता दीपक गौड़ की पुत्री सौम्या दिसंबर 2021 में यूक्रेन के शहर खारकी में खारकी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस करने गई थी। छात्रा की मां इंदु दीपक राजकीय प्राइमरी पाठशाला दुर्गापुरी में शिक्षिका है। इंदु दीपक ने बताया कि उनकी दो बेटियों में सौम्या बड़ी और स्नेहा छोटी हैं। जब से यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है, तब से उसकी चिंता हो रही है। बार-बार फोन कर बेटी से जानकारी ले रही हूं। दीपक गौड़ ने बताया कि उनकी बेटी जिस शहर में है, वहां पर रूसी सेना ने हमला नहीं किया है। क्योंकि वह इलाका रूस के समर्थन में है। ऐसे में फिलहाल बेटी को कोई परेशानी नहीं हो रही है