फंदे पर लटका मिला सिडकुल कर्मी का शव
रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में सिडकुल कर्मी की मौत हो गई। युवक का शव फंदे पर लटका मिला।
पुलिस के मुताबिक थाना कुलड़िया, जिला बरेली (यूपी) ग्राम मेथी निवासी नरेंद्र (39) दो माह से ट्रांजिट कैंप के आजादनगर निवासी ओमवीर के मकान में सपरिवार किराये पर रहता था। वह सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करता था लेकिन रात की शिफ्ट में ड्यूटी होने के कारण शुक्रवार दिन में वह घर पर ही था। युवक की पत्नी पार्वती ड्यूटी करने फैक्टरी और बच्चे स्कूल गए थे। नौ वर्षीय पुत्री पल्लवी दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर पहुंची तो पिता का शव फंदे पर लटका मिला। बच्ची के शोर मचाने पर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है लेकिन घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।