बंद कमरे में फांसी पर लटका मिला युवक का शव
ऋषिकेश। राजस्थान निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। युवक की पत्नी यहां एम्स में नर्सिंग आफिसर है और आवास विकास में किराए का कमरा लेकर रहती है। इन दिनों वह मातृत्व अवकाश पर अपने मायके गई है।
बुधवार की सुबह सरदार राम प्रजापति निवासी ग्राम टमकोर थाना मलसीसर जिला झुंझुनू राजस्थान ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि आवास विकास कालोनी में एक मकान के कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ था।
सूचना देने वाले सरदार राम प्रजापति ने बताया कि यह उनका पुत्र रमेश प्रजापति (27 वर्ष) है। उन्होंने बताया कि रमेश प्रजापति की पत्नी संगीता एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग आफिसर कार्यरत है, जो करीब एक माह पूर्व मातृत्व अवकाश पर अपने मायके जयपुर राजस्थान चली गई थी। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को उनका पुत्र रमेश यहां आया था। मकान मालिक से चाबी मांग कर वह तब से यहां रह रहा था। मंगलवार सायं जब मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा बंद पाया तो उन्होंने कमरे में रह रहे रमेश प्रजापति को आवाज दी। मगर, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिस पर मकान मालिक ने रमेश के पिता को इसकी सूचना फोन करके दी।
बुधवार की सुबह रमेश के पिता सरदार राम प्रजापति यहां पहुंचे। उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला तो कमरे में रमेश प्रजापति का शव फांसी पर लटका मिला। मामले की जांच कर रहे एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसके परिवार को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। उन्होंने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।