कोरोना की चौथी लहर से पहले घातक हुआ ओमीक्रोन इन 2 अजीब लक्षणों का शिकार हो रहे हैं लोग
कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। बताया जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर घातक रूप लेकर लौट सकता है और चौथी लहर का कारण बन सकता है। ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 को घातक माना जा रहा है और इसके कुछ लक्षणों का पता चला है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बेशक कम हो रहे हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। बताया जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर घातक रूप लेकर लौट सकता है और चौथी लहर का कारण बन सकता है। सार्स-को-2 वायरस दो वर्षों के दौरान काफी विकसित हुआ है। पहले अल्फा, बीटा, डेल्टा और ओमीक्रोन ने तबाही मचाई लेकिन अब ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) को चिंता का कारण माना जा रहा है।ओमिक्रॉन वेरिएंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नई बड़ी मुसीबत ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट बीए.2 (BA.2) की वजह से पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि यह वायरस ओमिक्रॉन से भी ज्यादा तेज फैल रहा है।