उधार का पैसा न चुका पाने पर मौत चुकानी पड़ी
रुड़की : खबर रुड़की से है जहा एक 19 वर्षीय युवक को उधारी के पैसे ना चुका पाने के कारण पीट पीट कर मार डाला।
आपको बता दे कि देर रात मंगलौर कस्बे के मलान पुरा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोग 19 वर्षीय युवक जीशान की पिटाई कर रहे थे उसको इतना मारा गया कि वह अधमरा हो गया। आस पास के लोग जब तक बीच बचाव करने आये तब तक जीशान बुरी तरह घायल हो चुका था और बेहोश हो गया था।
बढ़ती भीड़ को देखकर आरोपी साथी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जीशान के परिजनों ने जीशान को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जीशान की मौत की खबर सुनते ही लोगो की भीड़ जमा होने लगी।