कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अल्मोड़ा जिले के सल्ट निवासी 35 वर्षीय वाइक सवार गणेश रावत रूद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था ,बेलबाबा बैरियर के पास सामने से आ रही कार व वाइक में भिडं़त हो गई ।
हल्द्वानी । बेल बाबा बैरियर के पास तेज गति से जा रही कार और बाइक की टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट निवासी 35 वर्षीय गणेश रावत इलेक्ट्रानिक सामानों की मार्केटिंग का काम रुद्रपुर व हल्द्वानी में करता था। मंगलवार को वह अपनी बाइक से रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। बेल बाबा बैरियर के पास सामने से आ रही कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छिटक कर काफी दूर जा गिरा। जबकि बाइक व कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को कार चालक रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर गन्ना सेंटर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कार चालक ग्राम नूरपुर बिजनौर का बताया जा रहा है। सूचना के बाद मोर्चरी पहुंचे मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। चौकी प्रभारी संजीत राठौर ने बताया कि अभी तक मृतक के स्वजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।