खाई में गिरी कार, बरात छोड़कर लौट रहे चालक की मौत
रानीखेत । उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चौखुटिया-द्वाराहाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूंगोली बसभीड़ा गांव के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार देर रात हुआ। ग्राम पंचायत नौगांव अखोडिया के मिरई गांव निवासी दिनेश दुर्गापाल(45) पुत्र शंकर दुर्गापाल ग्वाली गांव से एक बरात छोड़कर अपने घर आर्टिका कार संख्या यूके 04 टीबी 1919 से वापस लौट रहा था।
घुंगोली बसभीड़ा गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 40 मीटर नीचे खाई की तरफ गिर गई। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर चौखुटिया के थाना अध्यक्ष दिनेश महंत ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चालक को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।