अज्ञात वाहन की टक्कर से नर्सिंग की छात्रा की मौत
रामनगर । काशीपुर से पीरूमदारा आ रही नर्सिंग की छात्रा को सोमवार दोपहर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा ने काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पीरूमदारा निवासी रिटायर्ड फौजी मनवर नेगी की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा नेगी सोमवार दोपहर 2रू30 बजे काशीपुर से टेंपो से पीरूमदारा पहुंची। वह साईं मंदिर के पास सड़क पार कर रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। बेटी के घायल होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंची और नर्सिंग की छात्रा को काशीपुर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ा दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर की मोर्चरी में रखवा दिया है। जिसका आज पोस्टमार्टम किया ।