डंपर के टक्क्र से वाइक सवार युवक की मौत
गरमपानी (नैनीताल)। खैरना-रानीखेत मार्ग पर स्थित भुजान में बृहस्पतिवार को एक बाइक सवार युवक डंपर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी गरमपानी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे खैरना से तिपोला की ओर जा रहा बाइक सवार अरविंद कुमार (27) पुत्र स्व. सुरेश चंद्र निवासी तिपोला जिला अल्मोड़ा वर्धाे से भवन निर्माण सामग्री लेकर आ रहे डंपर से टकरा गया। स्थानीय लोग उसे सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरविंद के पिता की 15 दिन पूर्व ही मौत हुई थी, जिससे उसकी मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है। बताया कि शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा।
इधर भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह हल्द्वानी से बेड़ीनाग जा रही मैक्स नैनीपुल के पास खाई की ओर लटक गई। मैक्स के खाई में लटकने से यात्रियों की चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि मैक्स में सवार सभी आठ लोग बाल बाल बच गए। चालक ने बताया कि स्टेयरिंग लॉक होने से हादसा हुआ है।